प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो दा सिल्वा को जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर के अंत में जी20 सत्र का एक वर्चुअल सत्र प्रस्तावित किया है। उन्होंने कहा कि भारत के पास अभी नवंबर तक अध्यक्षता की ज़िम्मेदारी है और जो फ़ैसले लिए गए हैं उसपर हुए काम की समीक्षा के लिए वह वर्चुअल सत्र का प्रस्ताव रखते हैं।