क्या जी20 के दौरान घोषित भारत-मध्य पूर्व-यूरोप गलियारा चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशियटिव यानी बीआरआई के जवाब में है? या फिर भारत को अरब देशों और यूरोप से जोड़ने की एक योजना भर? वैसे, इस गलियारे की घोषणा की वजह कई बताई जा सकती हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे गेम चेंजिंग इनवेस्टमेंट क़रार दिया है।