loader
फाइल फोटो

पीएम आवास पर देर रात बैठक; चुनाव पूर्व कैबिनेट में फेरबदल होगा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर देर रात तक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक चली। कहा जा रहा है कि बैठक में क़रीब 5 घंटे तक चुनावी रणनीति पर मंथन चलता रहा। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार अगले कुछ महीनों में ही होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा करने के लिए यह बैठक हुई। कयास लगाया जा रहा है कि चुनाव से पहले कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है।

यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका से लौटने के कुछ ही दिन बाद हुई है। लोकसभा चुनाव के लिए अब एक साल से भी कम समय बचा है। इससे पहले मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। अमेरिका से लौटने के तुरंत बाद पीएम ने मध्य प्रदेश में एक जनसभा में समान नागरिक संहिता लागू करने पर जोर देकर चुनावी बिगुल फूंक दिया है।

ताज़ा ख़बरें

पिछले महीने केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ संगठनात्मक सदस्यों ने मोदी सरकार की नौवीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक महीने तक जन संपर्क अभ्यास चलाया था। यह एक ऐसा कदम है जिसे 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले समर्थन जुटाने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के मेगा आउटरीच के रूप में भी देखा गया।

चुनाव की इन सरगर्मियों के बीच ऐसी रिपोर्टें आ रही हैं कि विपक्षी एकता से बीजेपी को कड़ी चुनौती मिल सकती है। कम से कम 15 दल एकजुट नज़र आ रहे हैं। यदि चुनाव में यह एकजुटता बनी रही तो बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी। यह चुनावी विश्लेषक भी बता रहे हैं और आँकड़े भी इसी ओर इशारा करते हैं। 

चार महत्वपूर्ण राज्यों - मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने जा रहे हैं। इनमें से सिर्फ मध्य प्रदेश में बीजेपी का शासन है। पार्टी राजस्थान और अन्य दो राज्यों में सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाकर अपने पक्ष में काम करने की उम्मीद कर रही है।
कर्नाटक में हार ने भाजपा को इस साल के अंत में होने वाले राज्य चुनावों के अगले दौर के लिए अपने अभियान में बदलाव करने के लिए मजबूर किया है।

इस वजह से बीजेपी चुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुटी हुई है। बीजेपी ने 6 जून को भी एक बैठक की थी। उसमें भी अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष सहित कई नेता मौजूद थे। सूत्रों से ख़बर आई थी कि उस दौरान चुनावी राज्यों में चुनाव प्रभारी नियुक्त करने समेत कई राज्यों के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्षों और बीजेपी की केंद्रीय टीम में बड़े फेरबदल को लेकर चर्चा हुई थी।

देश से और ख़बरें
अब जो बैठक हुई है उसको लेकर ऐसे ही कयास लगाए जा रहे हैं। चुनाव से पहले कैबिनेट में फेरबदल करने की रणनीति बीजेपी अपना सकती है। ऐसा भी कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी के संगठन में बड़ा फेरबदल किया जाए। 
कहा जा रहा है कि ऐसी ही रणनीति के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में कहा कि सरकार देश भर में समान नागरिक संहिता लागू करने पर जोर देगी। यह एजेंडा हमेशा बीजेपी के घोषणापत्र का हिस्सा रहा है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें