प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर देर रात तक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक चली। कहा जा रहा है कि बैठक में क़रीब 5 घंटे तक चुनावी रणनीति पर मंथन चलता रहा। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार अगले कुछ महीनों में ही होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा करने के लिए यह बैठक हुई। कयास लगाया जा रहा है कि चुनाव से पहले कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है।
पीएम आवास पर देर रात बैठक; चुनाव पूर्व कैबिनेट में फेरबदल होगा?
- देश
- |
- 29 Jun, 2023
क्या अगले कुछ महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी है? क्या बीजेपी संगठन में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं? जानिए, पीएम मोदी के आवास पर देर रात बैठक क्यों।

यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका से लौटने के कुछ ही दिन बाद हुई है। लोकसभा चुनाव के लिए अब एक साल से भी कम समय बचा है। इससे पहले मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। अमेरिका से लौटने के तुरंत बाद पीएम ने मध्य प्रदेश में एक जनसभा में समान नागरिक संहिता लागू करने पर जोर देकर चुनावी बिगुल फूंक दिया है।