प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का 'जश्न' मनाने जुटे और कांग्रेस पर जमकर बरसे। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर देश के ख़िलाफ़ साज़िश करने का आरोप लगाया। उन्होंने लोगों के बीच फूट डालने और जातियों के बीच लड़वाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस, भारत के समाज को कमजोर करके, भारत में अराजकता फैलाकर देश को कमजोर करना चाहती है।'
मोदी ने आगे कहा, 'इसलिए वो अलग-अलग वर्गों को भड़का रहे हैं, लगातार आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। देश ने देखा कि कैसे किसानों को भड़काने का प्रयास हुआ, लेकिन हरियाणा के किसानों ने उन्हें करारा जवाब दिया कि वो देश के साथ हैं, भाजपा के साथ हैं।' पीएम ने कहा, 'आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस हमारे समाज में जाति का जहर फैलाने पर उतर आई है। जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए, वो गरीब को जाति के नाम पर लड़वाना चाहते हैं। हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज को भूलना नहीं है कि ये कांग्रेस ही है, जिसने उनपर सबसे ज्यादा अत्याचार किया है। ये कांग्रेस है, जिसने उन्हें इतने दशकों तक रोटी, पानी, मकान से वंचित रखा।'
Speaking from @BJP4India HQ. https://t.co/9V3FOoBdUn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2024
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस का परिवार दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से नफरत करता है, उनसे चिढ़ता है। आज जब दलित, पिछड़े, आदिवासी शीर्ष स्थान पर जा रहे हैं, तो इनके पेट में चूहे दौड़ने लगते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती है। सरकार में न रहने पर कांग्रेस की हालत जल बिन मछली जैसी हो जाती है। इसलिए वो सरकार में आने के बाद देश और समाज को दांव पर लगाने से नहीं हिचकती।' चुनाव नतीजों का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश के ज्यादातर राज्यों के लोगों ने कांग्रेस के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है। पहले कांग्रेस सोचती थी कि वो चाहे काम करे या न करे, लोग तो उसको वोट देंगे ही। लेकिन अब कांग्रेस की पोल खुल चुकी है। उसका डिब्बा गोल हो चुका है।'
“
हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए हैं। इनमें से 10 चुनाव में हरियाणा के लोगों ने हर 5 साल के बाद सरकार बदली। लेकिन इस बार हरियाणा के लोगों ने जो किया है, वो अभूतपूर्व है। पहली बार ऐसा हुआ है कि 5-5 साल के दो कार्यकाल पूरा करने वाली किसी सरकार को हरियाणा में फिर से मौका मिला है।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला है। उन्होंने राज्य में पार्टी की हैट्रिक का जिक्र किया। उन्होंने इसे संविधान की जीत भी बताया।
बता दें कि भाजपा 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें जीतकर हरियाणा में ऐतिहासिक तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस केवल 37 सीटें ही जीत पाई। जबकि एग्जिट पोल में इसके पक्ष में और भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर थी। एग्ज़िट पोल में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की गई थी। इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में 49 सीटें जीती हैं और अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली सरकार बनाने के लिए तैयार है।
बता दें कि कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों में छेड़छाड़ की आशंका जताई है। आशंका क्या जताई है, एक तरह से पार्टी ने छोड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसने कहा है कि हरियाणा में चुनाव परिणाम अप्रत्याशित और चौंकाने वाले हैं और कांग्रेस उन्हें स्वीकार नहीं कर सकती।
रुझानों में शुरुआती बड़ी बढ़त के बाद अचानक से भाजपा की बढ़त दिखने लगी और फिर जीत भी मिलने लगी। इसी बीच पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े आरोप लगाए। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, 'हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि यहां ईवीएम की बैट्री 99% थी। इन जगहों पर कांग्रेस को हराने वाले नतीजे आए। वहीं, जिन मशीनों को नहीं छेड़ा गया और जिनकी बैट्री 60%-70% थी, वहां हमें जीत मिली।'
अपनी राय बतायें