सुप्रीम कोर्ट ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को दिल्ली हाई कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया है। दिल्ली हाई कोर्ट में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ कई याचिकाएं लंबित हैं। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट से इस मामले में जल्दी फैसला करने को कहा। बता दें कि इस मामले में केरल, पंजाब और हरियाणा, इलाहाबाद और पटना हाई कोर्ट सहित कई अन्य हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की गई हैं।