हाल ही में पद्म भूषण से
सम्मानित की गईं पार्शव गायिका वाणी
जयराम का आज शनिवार को चेन्नई में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 78 वर्ष की थीं।
एनडीटीवी की खबर के
अनुसार आज सुबह जब उनकी नौकरानी काम पर पहुंची और कई बार घर का दरवाजा खटखटाने और
फोन करने के बाद भी अंदर से जवाब नहीं मिला। उसके बाद उसने उनके रिश्तेदारों को
सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने
दरवाजा तोड़ा और उन्हें उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया। कुछ साल पहले वाणी
जयराम के पति की भी मौत हो गई थी उसके बाद से वह चेन्नई के अपने अपार्टमेंट में
अकेली रहती थीं।
वाणी ने 1970 के दशक की शुरुआत में अपना करियर शुरू किया, जिसमें
वह पांच दशकों से अधिक समय तक सक्रीय रहीं। इस दौरान उन्होंने तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, गुजराती सहित कई और विभिन्न भाषाओं में भारतीय
फिल्मों के लिए 10,000 से अधिक गाने
रिकॉर्ड किए।
उन्हें 1975, 1980
और 1991 में सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म
पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका था।
अपनी राय बतायें