केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर बैन लगाने का नोटिफिकेशन बुधवार 28 सितंबर को सुबह 5.45 बजे जारी किया। लेकिन गृह मंत्रालय के निर्देश पर पीएफआई के दफ्तरों पर मंगलवार से ही केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए थे। इस बीच केरल के अलपुझा में पीएफआई के महासचिव अब्दुल सत्तार को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई में पीएफआई के दफ्तर से होर्डिंग हटाया गया।