पीएफआई (पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया) को लेकर यूपी और अन्य स्थानों पर गिरफ्तारियों का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। खास बात यह है कि शनिवार को गिरफ्तार लोगों में कई मौलाना भी हैं। पीएफआई पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए कल शुक्रवार से क्रैकडाउन कर रही है। इसे ऑपरेशन ऑक्टोपस नाम दिया गया था। शनिवार को यूपी  के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने शामली, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर और मेरठ से चार लोगों का गिरफ्तार किया। अफसरों ने दावा किया कि इनके पास से 'गजवा-ए-हिंद' से संबंधित साहित्य भी मिला। आरोपियों के कब्जे से बरामद पेन ड्राइव में आईएस और कश्मीरी मुजाहिदीन से संबंधित वीडियो पाए गए।