पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ देशभर में चल रहे क्रैकडाउन के तहत दिल्ली में भी गिरफ्तारियां हुईं। हालांकि दिल्ली में हो रही गिरफ्तारियां अलग तरह की हैं। दिल्ली में मंगलवार 27 सितंबर को करीब 30 लोगों को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। लेकिन इनमें अधिकांश गिरफ्तार लोगों ने सीएए विरोधी आंदोलनों में हिस्सा लिया था। दिल्ली के ओखला इलाके में जामिया मिल्लिया इस्लामिया और शाहीन बाग इलाके में दो महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। ओखला की कुछ गलियों में तो ऐसा लग रहा है जैसे कर्फ्यू लग गया हो। दिल्ली पुलिस ने जामिया के स्टूडेंट्स और टीचरों को चेतावनी दी है कि वे समूहों में कहीं भी जमा नहीं हों। देश के अन्य शहरों में जो गिरफ्तारियां हुई हैं, वहां कहीं भी धारा 144 लागू नहीं है।
पीएफआईः दिल्ली में कई सीएए विरोधी आंदोलनकारी गिरफ्तार
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पीएफआई से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को दूसरा राउंड चला। लेकिन दिल्ली में अलग तरह की गिरफ्तारियां हुई हैं। दिल्ली में कई ऐसे भी गिरफ्तार हुए, जिनका पीएफआई से कोई संबंध नहीं है। दिल्ली में काफी लोग ऐसे गिरफ्तार हुए हैं जिन्होंने सीएए विरोधी प्रदर्शनों में भाग लिया था। इसी तरह पीएफआई के लोगों की गिरफ्तारी के दौरान कहीं धारा 144 नहीं लगी लेकिन ओखला में दो महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। दिल्ली में यह सारा मामला अलग तरह का लग रहा है।
