लगता है कि कांग्रेस में अब राजस्थान संकट को कम करने की तैयारी शुरू हो गई है। रिपोर्ट है कि कांग्रेस के कई नेता अब अशोक गहलोत से मेलजोल बढ़ाने की तैयारी में हैं। इसी के साथ ख़बर तो यह भी है कि पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस अध्यक्ष को जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें गहलोत को क्लीनचिट दी गई है। गहलोत के जल्द ही सोनिया गांधी से मिलने की तैयारी भी है। हालाँकि, गहलोत के तीन वफादारों पर कार्रवाई हो सकती है। पार्टी ने अब राजस्थान के तीन नेताओं को 'गंभीर अनुशासनहीनता' के लिए कारण बताओ नोटिस दिया है और 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा है।
कांग्रेस: गहलोत को क्लीनचिट, उनके 3 वफादारों को नोटिस!
- राजनीति
- |
- |
- 27 Sep, 2022
पिछले दो-तीन दिनों में कांग्रेस को पहुँचे बड़े नुक़सान के बाद क्या अब उस घाव को भरने की तैयारी शुरू हो गई है जो राजस्थान कांग्रेस में उथल-पुथल से हुआ था? जानिए, अशोक गहलोत को लेकर कांग्रेस में क्या तैयारी चल रही है।

यह रिपोर्ट तब आई है जब आज ही ख़बर आई थी कि सोनिया गांधी कथित तौर पर राजस्थान में हुए ताज़ा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर अशोक गहलोत से नाराज़ हैं। आज की ही एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गहलोत ने केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर राजस्थान आए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से रविवार को हुए सियासी घटनाक्रम के लिए माफी मांगी है। गहलोत ने कहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था और उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।