भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम का जो हाल है, उसकी टीवी से लेकर अख़बारों और आम लोगों के बीच खूब चर्चा है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में पेट्रोल के दाम 100 के पार हैं और इसकी तुलना दूसरे देशों में ईंधन के कम दामों से की जा रही है और इसे लेकर सरकार की किरकिरी हो रही है। लेकिन ऐसे वक़्त में कुछ लोग ऐसे हैं, जो सरकार का समर्थन करने के कारण खोज रहे हैं। यानी वो 100 के पार दाम को जस्टिफाई कर रहे हैं, इसे सही ठहरा रहे हैं।
पेट्रोल 100 पार होने के बाद भी ख़ुद का बचाव कर रही सरकार
- देश
- |
- |
- 20 Feb, 2021
भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम का जो हाल है, उसकी टीवी से लेकर अख़बारों और आम लोगों के बीच खूब चर्चा है।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एएनआई से कहा कि सरकार को अपनी अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए, लोगों की सेवा करने के लिए पैसे की ज़रूरत है, वो पैसा कहां से आएगा। अठावले कहते हैं कि लॉकडाउन में फैक्ट्रियां बंद थीं और इस वजह से अर्थव्यवस्था पर ख़राब असर हुआ है।