कोरोना वैक्सीन नीति पर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना वाले पोस्टर का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुँच गया है। इन पोस्टरों को चिपकाने वालों के ख़िलाफ़ दर्ज की गई दिल्ली पुलिस की एफ़आईआर को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है। इसमें अदालत से अपील की गई है कि अभिव्यक्ति की आज़ादी की रक्षा करते हुए एफ़आईआर रद्द की जाए।
प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ पोस्टर पर FIR रद्द हो, सुप्रीम कोर्ट में अपील
- देश
- |
- 17 May, 2021
कोरोना वैक्सीन नीति पर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना वाले पोस्टर का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुँच गया है। इन पोस्टरों को चिपकाने वालों के ख़िलाफ़ दर्ज की गई दिल्ली पुलिस की एफ़आईआर को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है।

पोस्टर के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा एफ़आईआर दर्ज किए जाने और आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोप लगाए कि क्या नीतियों के लिए सरकार की आलोचना करना भी गुनाह है। इसके बाद सोशल मीडिया पर 'मुझे भी गिरफ़्तार करो' अभियान चलाया गया।