गो तस्करी के शक में किसी को भीड़ पीट-पीटकर मार दे और मारे जाने के बाद वहाँ की पुलिस उसके और उसके दो बेटों के ही ख़िलाफ़ गो तस्करी में चार्जशीट दाख़िल कर दे, तो कई तरह के सवाल उठने लाज़िमी हैं। राजस्थान पुलिस ने कथित गो रक्षकों के हाथों पीट-पीटकर मारे गए पहलू ख़ान के मामले में ऐसा ही किया है। चार्जशीट में जिस गाड़ी में पशुओं को ले जाया जा रहा था, उस गाड़ी के मालिक का भी नाम है।

1 अप्रैल, 2017 को नूंह (हरियाणा) के रहने वाले 55 वर्षीय पहलू ख़ान जयपुर से पशु ख़रीदकर ला रहे थे तब बहरोड़ में कथित गो रक्षकों ने उन्हें गो तस्करी के शक में बुरी तरह पीटा था जिसके दो दिन बाद अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया था।