पठान और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सिनेमा हॉल से लेकर टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर पठान की धूम मची हुई है। दरअसल, फिल्म आज 25 जनवरी को रिलीज हुई है और उसका पहला शो सुबह 6 बजे से शुरू हो गया। 6 बजे का शो देखकर बाहर आए दर्शकों, समीक्षकों और यहां तक की बॉलीवुड के सितारों ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की। कहा जा रहा है कि अगर पठान की यह कामयाबी बरकरार रही तो बॉम्बे फिल्म इंडस्ट्री मंदी के जाल से बाहर आ सकती है। फिल्म की जबरदस्त कामयाबी और लोकप्रियता को देखते हुए विश्व हिन्दू परिषद जो इसके जबरदस्त विरोध में थी, उसने विरोध वापस लेने की घोषणा कर दी है।