संसद के पटल पर रखे गए सभी कागजातों की जाँच करने वाली संसद की एक समिति ने पहली बार सीएजी को तलब किया है। समिति ने सीएजी अधिकारियों को इसलिए बुलाया है कि वे वार्षिक रिपोर्ट और लेखा ऑडिट खातों को पेश करने में अनुचित देरी पर सफ़ाई दें।
संसदीय समिति ने ऑडिट रिपोर्ट में देरी पर सीएजी को तलब किया
- देश
- |
- 4 Apr, 2022
सरकार का कितना पैसा कहाँ खर्च हो रहा है और किसलिए खर्च हो रहा है, इसकी ऑडिट रिपोर्ट देने में देरी क्यों हो रही है? जानिए संसदीय कमेटी ने सीएजी अफ़सरों से क्या पूछा।

सीएजी यानी भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक एक संवैधानिक संस्था है जो भारत सरकार तथा सभी राज्यों की सरकारों के सभी तरह के खातों का ऑडिट करता है। वह सरकार के स्वामित्व वाली कम्पनियों का भी ऑडिट करता है। इसके तहत 1,000 से अधिक स्वायत्त निकाय, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयाँ, विभिन्न मंत्रालय का ऑडिट किया जाता है।