संसद के पटल पर रखे गए सभी कागजातों की जाँच करने वाली संसद की एक समिति ने पहली बार सीएजी को तलब किया है। समिति ने सीएजी अधिकारियों को इसलिए बुलाया है कि वे वार्षिक रिपोर्ट और लेखा ऑडिट खातों को पेश करने में अनुचित देरी पर सफ़ाई दें।