सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति ने ट्विटर से सफ़ाई मांगी है कि उसने रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खाते को अस्थाई तौर पर बंद क्यों किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर को दो दिन में इसपर स्पष्टीकरण देना है। यह मुद्दा 26 जून को तब उठा था जब केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि ट्विटर ने उनके खाते को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसके बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी कहा था कि उनके साथ भी ऐसा हुआ है।