संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे से शुरू हुई। सांसदों ने अडानी रिश्वत मामले, संभल हिंसा पर हंगामा किया। कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही निचले सदन को स्थगित कर दिया गया। बाद में लोकसभा को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा को भी दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया है।
लोकसभा का सत्र फिर से शुरू हुआ तो दिलीप सैकिया अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे। मेज पर कागजात रखे गए। इस बीच, कार्यवाही जारी रहने के दौरान विपक्षी सांसदों को जोरदार नारे लगाते हुए सुना गया। विपक्षी सांसद अडानी घूसकांड को उठाने देने और गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे करीब 12.12 बजे लोकसभा को भी पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
अडानी को गिरफ्तार करोः राहुल गांधी
संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी की गिरफ्तारी के लिए अपना आह्वान दोहराया और कहा कि उद्योगपति अमेरिकी अभियोजकों द्वारा उल्लिखित आरोपों को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। राहुल ने कहा- "क्या आपको लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करने जा रहे हैं? जाहिर है, वह आरोपों से इनकार करने जा रहे हैं। मुद्दा यह है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है। अडानी को अमेरिका में दोषी ठहराया गया है राहुल गांधी ने कहा, ''हजारों करोड़ रुपये घूस देने के लिए उन्हें जेल में होना चाहिए। सरकार उनकी रक्षा कर रही है।''
"Adani should be in jail but government is protecting him"
— Srinivas BV (@srinivasiyc) November 27, 2024
: LoP @RahulGandhi pic.twitter.com/0IlsNdb9mJ
रायबरेली सांसद पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कांग्रेस पर अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। वडक्कन ने इंडिया टुडे से कहा, ''यह कांग्रेस का हमला नहीं है बल्कि भारत में चल रही सोरोस स्क्रिप्ट है।''
27 नवंबर को पेश होने वाले बिल
सूचीबद्ध बिल: भारतीय वायुयान विधेयक और अधिकारी (विनियमन और विकास) संशोधन विधेयक 2024, पंजाब न्यायालय (संशोधन) विधेयक, मर्चेंट शिपिंग विधेयक, तटीय शिपिंग विधेयक और भारतीय बंदरगाह विधेयक शामिल हैं। लेकिन दोनों सदन चूंकि स्थगित हो गए है तो वहां कोई भी बिल अब पेश नहीं होगा। इस तरह संसद सत्र का दूसरा दिन भी बिना किसी कामकाज के खत्म हो गया।
अपनी राय बतायें