अडानी समूह ने बुधवार को अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) द्वारा दायर अभियोग में अपने अध्यक्ष गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अदानी और प्रमुख कार्यकारी विनीत जैन के खिलाफ आरोपों का खंडन किया। इन लोगों पर महारिश्वतखोरी और अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का आरोप है। अडानी समूह ने स्पष्ट किया कि उसके अध्यक्ष गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर एफसीपीए के तहत आरोप नहीं लगाया गया है, हाल के दावों को "गलत" बताते हुए खारिज कर दिया।