loader

संसद सत्र सोमवार से, पसीना पोंछने को तैयार रहें मोदी

18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक होगा। यह संसद का विशेष सत्र होगा।लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब सभी की निगाहें 230 सीटें जीतने वाले विपक्षी इंडिया गठबंधन और 240 सीटें जीतने वाले भाजपा पर होंगी। हालांकि भाजपा को कुछ सहयोगी दलों का समर्थन हासिल है लेकिन संसद में ज्यादातर लड़ाई भाजपा को अपने दम पर लड़ना है। यह उसे अच्छी तरह पता है। संसद में तमाम ऐसे मुद्दे आएंगे, जिसमें टीडीपी, जेडीयू शायद उसका साथ न दे पाएं। लेकिन यह नौबत तो बहुत बाद में आएगी। अभी तो कई ऐसे मुद्दे इसी सत्र में आने वाले हैं जिसमें इंडिया गठबंधन के सांसद सरकार को निचोड़ सकते हैं।

लोकसभा में पहले दो दिन तो सांसदों के शपथ लेने, राज्यपाल के अभिभाषण में ही निकल जाएंगे। लेकिन दो दिन बाद संसद सत्र दिलचस्प हो जाएगा। विपक्ष पहले ही कई मुद्दों को उठाने का संकेत दे चुका है। जिसमें पेपर लीक प्रमुख है। हालांकि सरकार ने शुक्रवार को पेपर लीक विरोधी नया कानून लागू कर दिया है लेकिन विपक्ष की असल मांग की नीट परीक्षा फिर से कराई जाए, पूरी नहीं हुई है। जानिए संसद में और किन मुद्दों पर विपक्ष और सरकार पर भिड़ंत हो सकती है।
ताजा ख़बरें
स्पीकर का मुद्दा

पहले सत्र का सबसे अहम पहलू सदन के स्पीकर का चुनाव है। अगर सत्ता पक्ष और विपक्ष में सहमति नहीं बनी तो लोकसभा अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए चुनाव 26 जून 2024 को होगा। नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी इस पद पर नजरें गड़ाए हुए हैं। भाजपा की पूरी कोशिश है कि इस पद पर वो अपना ही अध्यक्ष लाए। उसे जेडीयू की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है लेकिन टीडीपी की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है। भाजपा की पहली कोशिश है कि ओम बिड़ला को ही फिर से अध्यक्ष बनवा दिया जाए। दूसरी तरफ उसने आंध्र प्रदेश की भाजपा अध्यक्ष और सांसद डी. पुरुंदेश्वरी को भी रिजर्व में रखा है। डी. पुरुंदेश्वरी आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू की साली हैं। 

जब तक कोई नया अध्यक्ष नहीं चुना जाता, सबसे वरिष्ठ लोकसभा सांसद को अस्थायी अध्यक्ष चुना जाता है। इसके लिए, लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में उनके कार्यकाल के संदर्भ में सांसदों की वरिष्ठता के मद्देनजर फैसला लिया जाता है। प्रोटेम स्पीकर लोकसभा के पहले कुछ सत्रों की अध्यक्षता करता है और नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए मतदान कराता है। सरकार ने पहले ही भृर्तहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर दिया है। महताब बीजेडी में थे और अब भाजपा से इस बार जीते हैं। वो सात बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन अगर वरिष्ठता पैमाना होता तो सरकार और भाजपा इंसाफ करते हैं। कांग्रेस के सांसद डी. सुरेश 8 बार जीतकर लोकसभा आ चुके हैं। लेकिन कांग्रेसी होने की वजह से सरकार ने उनकी वरिष्ठता को नजरन्दाज कर दिया।

राष्ट्रपति का अभिभाषण और फिर मोदी का भाषण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। वह अगले पांच वर्षों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश कर सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को ही राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संबोधित करेंगे। इस दौरान विपक्ष उनके भाषण का कड़ा विरोध कर सकता है। उनसे नीट परीक्षा की धांधली पर जवाब तलब कर सकता है। उनसे तीन न्याय संहिता पर रोक लगाने की मांग कर सकता है। देश में समुदाय विशेष के लोगों की लिंचिंग, प्रधानमंत्री के चुनावी भाषणों पर विपक्ष मोदी को चैन से बोलने नहीं दे सकता है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में विपक्ष पूरी तरह से एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है। पीएम मोदी बाद में संसद के दोनों सदनों में जब बहस का जवाब देंगे तो उस समय जबरदस्त हंगामे के आसार हैं।

देश से और खबरें

विपक्ष की रणनीति

विपक्ष की रणनीति यह लग रही है कि वो एकजुट होकर तमाम मुद्दों को उठाएगा। इसका संकेत कांग्रेस के अलावा टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शरद पवार, उद्धव ठाकरे आदि दे चुके हैं। विपक्षी दल फ्लोर पर अपनी रणनीति बनाने के लिए शनिवार और रविवार को बैठक कर रहे हैं। अगर राहुल गांधी नेता विपक्ष पद लेना स्वीकार करते हैं तो लोकसभा में राहुल गांधी और राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बहस की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि राज्यसभा में अब सोनिया गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं लेकिन बीमार होने के कारण बहस खड़गे ही करेंगे।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें