मणिपुर में हिंसा पर विपक्षी दलों के विरोध के बीच संसद की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की और नारे लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद दोपहर बाद संसद फिर जुटी। लेकिन लगातार हंगामा चलता रहा और इस दौरान सदन स्थगित किया गया। शाम 5 बजे सदन फिर जुटा लेकिन हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया।