संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा आज ज्यों ही शुरू हुआ, डीजल-पेट्रोल की बढ़ती क़ीमतों को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। कांग्रेस के सांसद डीजल-पेट्रोल की बढ़ी क़ीमतों पर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे। राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने नारेबाज़ी की तो सदन को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया, लेकिन जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा और सदन को दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।