संसद का बजट सत्र सोमवार को शुरू हो गया। इसकी शुरुआत साल का पहला सत्र होने के नाते परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई। लेकिन इस बजट सत्र के काफी हंगामेदार होने की संभावना है। पेगासस पर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। यह मामला हर हालत में संसद में उठेगा, लेकिन सवाल है कि सरकार इस पर चर्चा करने को तैयार होती है या नहीं?
वहीं बजट सत्र में किसानों की एमएसपी की मांग आदि मुद्दों के उठने की भी संभावना है।
हालांकि देश की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर हैं, जो मंगलवार (1 फरवरी) को बजट पेश करेंगी।