विपक्षी दलों ने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ सदन की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। नोटिस पर कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, डीएमके और आरजेडी के 50 से अधिक सांसदों के हस्ताक्षर हैं। नोटिस को राज्यसभा सचिवालय को सौंपा गया। हालांकि अडानी घूसकांड के मुद्दे पर दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा नहीं होने दी गई। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दल इस मुद्दे को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन से उठा रहे हैं। मंगलवार को संसद का 12वां दिन था, लेकिन बिना कोई काम किये सत्र स्थगित कर दिया गया।
संसद 12वें दिन बिना कुछ काम किये स्थगित, धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का नोटिस
- देश
- |
- |
- 10 Dec, 2024
संसद के दोनों सदनों में 12वां दिन बिना कुछ काम किये स्थगित कर दिया गया। लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है।
