loader
संसद के बाहर इंडिया गठबंधन के सांसदों का अडानी घूसकांड के खिलाफ प्रदर्शन

संसद 7वां दिनः अडानी घूसकांड पर संसद के अंदर-बाहर प्रदर्शन, सदन से वॉकआउट

संसद में विपक्ष ने शीतकालीन सत्र के सातवें दिन भी संभल हिंसा, अडानी घूसकांड को लेकर नारेबाजी की और लोकसभा से वॉकआउट किया। हालांकि एक दिन पहले ही सरकार और विपक्ष के बीच लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सुचारू कामकाज के लिए सहमति बन गई थी। लेकिन स्पीकर ने संभल और अडानी मुद्दा उठाने नहीं दिया। इस पर विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की, तख्तियां लहराईं और सदन से वॉकउट कर गये।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "हम मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं... हम सदन के अंदर विरोध नहीं कर सकते, इसलिए हमने बाहर विरोध प्रदर्शन किया है।" कांग्रेस की रेणुका चौधरी ने भी विपक्ष को प्रमुख मुद्दे उठाने से रोककर गतिरोध के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। रेणुका ने कहा-  "हम यहां अपनी आवाज उठा रहे हैं, एक व्यक्ति के कारण सरकार छिप रही है। सरकार बात तो करे।"

ताजा ख़बरें
उधर, इंडिया गठबंधन की पार्टियों के सांसदों ने अडानी घूसकांड के खिलाफ मंगलवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और मामले की संयुक्त संसदीय जांच की अपनी मांग दोहराई। कांग्रेस, आप, राजद, शिवसेना (यूबीटी), डीएमके और वाम दलों सहित अन्य सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए और जवाबदेही की मांग की।

संसद परिसर में इंडिया के प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शामिल नहीं हुए।


लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, आप के संजय सिंह, आरजेडी की मीसा भारती और शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत ने भी संसद के मकर द्वार की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्ष संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग कर रहे हैं।

अरबपति अडानी पर अमेरिका में कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद, कांग्रेस ने कहा है कि वह उनके समूह से जुड़े विभिन्न "घोटालों" की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की अपनी मांग को "दोहराती" है। अमेरिका में अडानी समूह पर अभियोग लगने से विपक्षी दलों को बिजनेस समूह के लेनदेन की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग करने का नया मौका मिल गया है। जबकि सेबी ने जब अडानी के खिलाफ जांच की थी और क्लीन चिट दी थी तब से ही विपक्ष अडानी से जुड़े मुद्दे उठा रहा है।

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अडानी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। हालांकि अडानी समूह ने सभी आरोपों को "निराधार" बताया है।

सपा, टीएमसी प्रदर्शन से दूर

संसद परिसर में संयुक्त विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी शामिल नहीं हुईं। टीएमसी सांसद समिक भट्टाचार्य ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पार्टी पर "लोकतंत्र की मर्यादा को नुकसान पहुंचाने" और सदन को चलने नहीं देने का आरोप लगाया।

भट्टाचार्य ने कहा- "आप गठबंधन की स्थिति देख सकते हैं। कभी टीएमसी गायब है, तो कभी आप गायब है। जहां भी कांग्रेस लोगों के पास जाती है, वहां जनता उन्हें खारिज कर देती है। कांग्रेस के पास अब एक ही जगह है - जहां सदन को लो चलने नहीं देना चाहती।" उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस द्वारा इंडिया गठबंधन में तृणमूल की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी चाहती थीं कि मल्लिकार्जुन खड़गे इस गठबंधन का चेहरा बनें... उन्हीं मल्लिकार्जुन खड़गे के आह्वान में अब टीएमसी शामिल नहीं है। यह सब अब एक नाटक है।"

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें