हाल ही में श्री करतारपुर साहब गुरुद्वारे के गलियारे का शिलान्यास हुआ। इसमें पाक पीएम इमरान ख़ान ने जताया कि वे भारत के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में उनकी सरकार, पाक सेना और वहाँ के राजनीतिक दलों का एक ही विचार है। लेकिन हाल की कुछ घटनाओं पर ध्यान दें तो नज़र आता है कि पाकिस्तान जो पहले कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा था, उसकी नज़र अब पंजाब पर भी पड़ने लगी है। अमृतसर में निरंकारी भवन पर हुआ ग्रेनेड हमला इसका ताज़ा उदाहरण है। इससे पहले भी पाकिस्तान पठानकोट एयरबेस और दीनानगर थाने में आतंकी वारदात कर चुका है।
पाक का इरादा : ख़ालिस्तान वाया करतारपुर गलियारा?
- राज्य
- |
- |
- 1 Dec, 2018
पंजाब कई सालों तक आतंकवाद का शिकार रहा है और उसमें हज़ारों की जानें गई हैं। आज फिर वहाँ आतंकवाद का साया मँडराता दिख रहा है। और उसके पीछे फिर पाकिस्तान का ही हाथ नज़र आ रहा है। क्या हम तैयार हैं उससे मुक़ाबले के लिए?
