loader
प्रतीकात्मक तस्वीर।

पंजाब में पाक ड्रोन से ड्रग्स गिराए जा रहे हैं, पाकिस्तान ने माना!

पंजाब में सीमा पार से ड्रोन से ड्रग्स गिराए जाने का जो आरोप पंजाब सरकार और बीएसएफ़ लगाते रहे थे उसको अब पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ही स्वीकार कर लिया है। उस अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तानी तस्कर सीमा पार से भारत में मादक पदार्थ भेजने के लिए ड्रोन का तेजी से उपयोग कर रहे हैं। 

यह बात किसी और अधिकारी ने नहीं, बल्कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष रक्षा सहायक मलिक मोहम्मद अहमद खान ने कही है। वह एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। भारतीय पंजाब की सीमा से लगे कसूर शहर में वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर को साक्षात्कार देने वाले खान कसूर से प्रांतीय विधानसभा के सदस्य हैं। हामिद मीर ने उस इंटरव्यू के कुछ हिस्से को ट्वीट किया है।

उनके द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में हामिद मीर कसूर में सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी पर अहमद ख़ान से एक सवाल पूछते नज़र आ रहे हैं। इस पर खान ने कहा, 'हां, और यह बहुत डरावना है। हाल ही में दो घटनाएं हुई हैं जहां प्रत्येक ड्रोन में 10 किलोग्राम हेरोइन बांधकर फेंक दी गई थी। एजेंसियां इसे रोकने की कोशिश कर रही हैं।'

मीर ने लिखा है, 'पीएम के सलाहकार मलिक मुहम्मद अहमद खान द्वारा बड़ा खुलासा। तस्कर हेरोइन पहुंचाने के लिए पाकिस्तान-भारत सीमा के पास कसूर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज की मांग की, ऐसा नहीं होने पर पीड़ित तस्करों से जुड़ जायेंगे।'

ताज़ा ख़बरें
बता दें कि पंजाब पिछले कुछ समय से ड्रोन से ड्रग्स पहुँचाए जाने से परेशान है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस महीने की शुरुआत में पंजाब पुलिस ने आंकड़े जारी कर कहा था कि अकेले फिरोजपुर जिले में जुलाई 2022-2023 तक एनडीपीएस अधिनियम के तहत 795 एफआईआर दर्ज की गईं। आंकड़ों से पता चलता है कि ज़्यादातर ड्रग्स पंजाब के उन जिलों से जब्त किए गए जो पाकिस्तान की सीमा से लगे हैं।
देश से और ख़बरें

अंग्रेजी अख़बार ने ख़बर दी है कि संपर्क करने पर पंजाब में बीएसएफ़ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ बार-बार इस मुद्दे को उठाने के बावजूद ड्रोन के इस्तेमाल के माध्यम से सीमा पार से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी जारी है। रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि इस साल अकेले पंजाब के सीमावर्ती इलाक़ों से 260 किलोग्राम हेरोइन, 19 हथियार, 30 मैगज़ीन, 470 राउंड गोला-बारूद और 30 पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए गए।

पाकिस्तान से फोन पर द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मीर ने कहा कि खान की टिप्पणी पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए तस्करी किए जा रहे ड्रग्स को लेकर पहली स्वीकारोक्ति है। उन्होंने कहा कि खान की यह स्वीकारोक्ति बेहद अहम है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें