युद्ध का नतीजा क्या हो सकता है? सिर्फ़ तबाही? यह बात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को समझ आ गई है और यह बात वह खुद स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा है कि भारत के साथ तीन युद्ध से पाकिस्तान ने सबक लिया है। उन्होंने कहा कि उन युद्धों से बर्बादी, बेरोजगारी और गरीबी आई। तो क्या वह सीधे भारतीय प्रधानमंत्री को संदेश दे रहे हैं कि आइए, टेबल पर बैठकर विवाद के सभी मुद्दों का हल निकालते हैं? आख़िर वह चाहते क्या हैं?
भारत से 3 युद्धों में सीख मिली, गंभीर बातचीत हो: पाक पीएम
- देश
- |
- 17 Jan, 2023
क्या भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की कोई उम्मीद है? क्या दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए स्थितियाँ बन रही हैं? आख़िर पाक पीएम ने क्यों कहा कि भारत के पीएम के साथ वार्ता चाहते हैं?

पाकिस्तान के पीएम का यह बयान दुबई स्थित अल-अरबिया समाचार चैनल के साथ एक साक्षात्कार में आया है। उनसे पड़ोसी देश भारत के साथ रिश्तों को लेकर सवाल पूछा गया था। सहबाज संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई की यात्रा पर गए हैं। समझा जाता है कि पाकिस्तान को यूएई से आर्थिक सहायता की उम्मीद है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और हाल में तो वहाँ आटे का जबरदस्त संकट पैदा हो गया है।