प्रधानमंत्री मोदी की कर्नाटक के धुरंधर बीजेपी नेता और चार बार के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की मुलाकात ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी की रणनीति स्पष्ट कर दी है। नाराज येदियुरप्पा को मनाने और उन्हें बीजेपी संसदीय बोर्ड जैसी सर्वोच्च निर्णायक संस्था में लाने में बीजेपी ने देर नहीं लगाई। इस घटनाक्रम की गंभीरता इस बात से झलकती है कि जिस शख्स को बीजेपी ने चार बार सीएम की कुर्सी से हटाया हो, उसे मनाने की पहल पीएम मोदी ने खुद की। यह जानना दिलचस्प होगा कि आखिर येदियुरप्पा आखिर कौन हैं।