पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन ने अब भारत के पंजाब में आतंकियों को ड्रोन से हथियार गिराए हैं। कम से कम आठ ड्रोन से क़रीब 80 किलोग्राम हथियार गिराए जाने का दावा किया गया है। पंजाब पुलिस ने कहा है कि 9 और 16 सितंबर के बीच पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकवादी संगठन ने चीनी ड्रोन के माध्यम से इसको अंजाम दिया। ऐसी रिपोर्टें हैं कि ड्रोन की गतिविधियाँ पंजाब के फिरोज़पुर ज़िले में भी देखी जा रही हैं। पंजाब पुलिस ने वायु सेना और बीएसएफ़ से कहा है कि इन ड्रोनों को राडार से पता लगाकर उन्हें नष्ट किया जाए। अधिकारियों को डर है कि उनका इस्तेमाल बमों को ले जाने और गिराने के लिए भी किया जा सकता है।