पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन ने अब भारत के पंजाब में आतंकियों को ड्रोन से हथियार गिराए हैं। कम से कम आठ ड्रोन से क़रीब 80 किलोग्राम हथियार गिराए जाने का दावा किया गया है। पंजाब पुलिस ने कहा है कि 9 और 16 सितंबर के बीच पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकवादी संगठन ने चीनी ड्रोन के माध्यम से इसको अंजाम दिया। ऐसी रिपोर्टें हैं कि ड्रोन की गतिविधियाँ पंजाब के फिरोज़पुर ज़िले में भी देखी जा रही हैं। पंजाब पुलिस ने वायु सेना और बीएसएफ़ से कहा है कि इन ड्रोनों को राडार से पता लगाकर उन्हें नष्ट किया जाए। अधिकारियों को डर है कि उनका इस्तेमाल बमों को ले जाने और गिराने के लिए भी किया जा सकता है।
आईएसआई की मदद से खालिस्तानी आतंकवादियों के लिए ड्रोन से गिराए हथियार
- देश
- |
- 25 Sep, 2019
पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन ने अब भारत के पंजाब में आतंकियों को ड्रोन से हथियार गिराए हैं। कम से कम आठ ड्रोन से क़रीब 80 किलोग्राम हथियार गिराए जाने का दावा किया गया है।

हाल के वर्षों में खालिस्तानी आतंकवादियों के एक बार फिर से सक्रिय होने की ख़बरें हैं। रिपोर्टें हैं कि पाकिस्तान खालिस्तानी और कश्मीरी आतंकियों को एक साथ इकट्ठा करके आतंक फैलाने की तैयारी में है। ख़ुफ़िया एजेंसियों ने जुलाई में ही कहा था कि पाकिस्तान में खालिस्तान समर्थकों के क़रीब दो दर्जन सदस्यों को हथियार चलाने व बम बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। कुछ दिनों पहले तरनतारन में हुए बम ब्लास्ट में मारे गए कथित रूप से दो आतंकियों के तार भी पाक की इसी साज़िश से जुड़े हुए हैं। गिरफ़्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला है कि पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी संगठन घटनाओं को अंजाम दे रहा है।