पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली पीड़िता को पुलिस ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। बुधवार सुबह ही पीड़िता को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था। पीड़िता पर चिन्मयानंद से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी माँगने का आरोप है।
चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की को 14 दिन की जेल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Sep, 2019
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली पीड़िता को पुलिस ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।

चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली 23 वर्षीय पीड़िता ने कहा था कि उसके पास पूर्व सांसद के कम से कम 35 वीडियो हैं। पीड़िता ने कहा था कि उसे उम्मीद है कि इन वीडियो के आधार पर उसे इंसाफ़ ज़रूर मिलेगा। पीड़िता ने ‘द संडे एक्सप्रेस’ से बातचीत में कहा था कि जब भी उसे कॉलेज कैंपस में बने चिन्मयानंद के आवास पर मसाज के लिए बुलाया जाता था तो वह ऐसा चश्मा पहनती थी जिसमें ख़ुफ़िया कैमरा लगा होता था।