आपकी थाली से पैक लस्सी, दही, पनीर और बटर हट सकते हैं या फिर आपको उन्हें महंगे दामों पर खरीदना होगा। 18 जुलाई से तमाम खाने वाली चीजों पर जीएसटी लागू होने जा रहा है। अभी तक पैक्ड लस्सी, दही और बटर वगैरह जीएसटी के दायरे से बाहर थे और इन पर शून्य जीएसटी थी। लेकिन हाल ही में इन चीजों पर 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया।
पैक लस्सी, दही, पनीर और बटर अब थाली में पड़ेगा महंगा, सभी पर जीएसटी
- देश
- |
- |
- 14 Jul, 2022
18 जुलाई से ट्रेटा पैक में बिकने वाली दही, लस्सी, बटर समेत तमाम खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगने जा रहा है। अभी तक दही, लस्सी, बटर जीएसटी के दायरे से बाहर थे। गुड़ जैसी चीज को भी जीएसटी के दायरे में लाया गया है। हालांकि गुड़ की पैकिंग किसान नहीं करता है। जीएसटी की वसूली इन्हें पैक करके बेचने वाली कंपननियों से होगी तो जाहिर है कि ये सारी चीजें अब महंगी होने जा रही हैं।
