महाराष्ट्र में भारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी महाराष्ट्र के कोंकण, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान जताया है। यही कारण है कि 14 जुलाई को महाराष्ट्र के ठाणे, नवी मुंबई, रायगढ़, कोल्हापुर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अमरावती, सतारा और पुणे में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। इन सभी जिलों में 2 दिनों तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है।