पटना में शुक्रवार को हुई विपक्षी दलों की एकता बैठक पर भाजपा ने पोस्टरों से जमकर निशाना साधा है। भाजपा बिहार में हुई इस बैठक से कितनी परेशान हैं इसे इस बात से समझा जा सकता कि विपक्षी दलों पर हमला करने के लिए जहां एक ओर उसके विभिन्न वरिष्ठ नेताओं ने बयान दिए हैं वहीं पटना में जगह -जगह विपक्षी एकता को निशाना बनाते पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में भी भाजपा ने खूब क्रिएटिविटी दिखाई है। पोस्टरों पर कार्टून के जरिए विपक्षी एकता और उसके नेताओं को निशाना बनाया गया है।
विपक्षी एकता बैठक से परेशान भाजपा ने खूब किया पोस्टरों से हमला
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पटना में शुक्रवार को हुई विपक्षी दलों की एकता बैठक पर भाजपा ने पोस्टरों से जमकर निशाना साधा है।
