जाति जनगणना पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से दायर हलफनामे और कुछ घंटों में ही उस हलफनामे को बदलने को लेकर मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तीखें सवाल उठाए हैं। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि जहां तक जाति जनगणना पर केंद्र की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे की बात है, तो इससे भाजपा के लोगों का असली चेहरा उजागर हो गया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामा कुछ घंटों में ही बदल दिया गया, इससे पता चलता है कि भाजपा जाति जनगणना से कितनी डरी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कभी भी जाति-आधारित गणना नहीं चाहते थे। तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि, भाजपा किससे डरती है? क्यों हलफनामा दाखिल किया गया?
जाति जनगणना पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र के हलफनामे पर विपक्ष ने उठाए सवाल
- देश
- |
- |
- 29 Aug, 2023
जाति जनगणना पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के हलफनामे और कुछ घंटों में ही हलफनामे को बदलने को लेकर मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तीखें सवाल उठाए हैं।
