कुछ महीने में ही लोकसभा चुनाव होने हैं। और 31 अगस्त को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक। लेकिन चुनाव से 'बेखौफ' रहने का दावा करने वाली बीजेपी की सरकार ने अब चुनाव से पहले घरेलू सिलेंडर के दाम कम करने का फ़ैसला लिया है। यह फ़ैसला क्यों लिया गया, इसका जवाब तो इसकी घोषणा करते हुए सरकार ने दिया है, लेकिन क्या सरकार जो वजह बता रही है वह असली कारण है?
चुनावी फ़ैसला? केंद्र ने घरेलू गैस पर प्रति सिलेंडर 200 रुपये घटाए
- देश
- |
- 29 Aug, 2023
लोकसभा चुनाव में बस कुछ महीने बाकी हैं और अब उससे पहले घरेलू सिलेंडर के दाम करने का फ़ैसला क्यों लिया गया? क्या इस फ़ैसले का चुनाव से कुछ भी लेना-देना नहीं है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र ने मंगलवार को रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती करने का फैसला किया। कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी को भी मंजूरी दी है। इस फ़ैसले के बाद लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये कम देने होंगे।