पूरे विपक्ष ने रफ़ाल पर सीएजी रिपोर्ट का जम कर विरोध किया। यह विरोध संसद भवन परिसर के अंदर हुआ और राज्यसभा में भी। रिपोर्ट पेश किए जाने के पहले ही कांग्रेस के सांसदों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल थे। इसमें तेलुगु देशम पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने भी शिरकत की। उन्होंने ज़ोरदार नारेबाजी की। 

राज्यसभा में रिपोर्ट: सीएजी ने बताया रफ़ाल सौदे को सस्ता, रिपोर्ट पर उठे ढेरों सवाल