नागरिकता क़ानून को लेकर देश भर में मचे घमासान के बीच विपक्षी दलों के नेताओं की आज दिल्ली में अहम बैठक होनी है। लेकिन विपक्षी नेताओं में एकजुटता का साफ़ अभाव दिखाई दे रहा है। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बैठक से किनारा करने की संभावना है। नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ देश भर में लोग आंदोलित हैं और दिल्ली में शाहीन बाग़ से लेकर देश के कई राज्यों में इसके ख़िलाफ़ जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं।