संसद में आज सोमवार को विपक्ष ने फिर हंगामा किया। भारी हंगामे के बीच सदन को 13 मार्च तक यानी एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही बोलना शुरू किया, विपक्ष ने मांग की पहले मल्लिकार्जुन खड़गे को बोलने दिया जाए। सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की बात नहीं सुनी। इस पर विपक्षी सांसदों ने हंगामा कर दिया। सभापति ने सदन की कार्यवाही पहले दोपहर तक बाद में एक महीने के लिए स्थगित कर दी। नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि सभा सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। इसके जवाब में सभापति धनखड़ ने कहा कि आप हर बार यही बात कहते हैं। उन्होंने खड़गे के बयान को राज्यसभा की कार्यवाही से हटाने का निर्देश दिया।
संसद में आज अडानी मामले पर फिर हंगामा होने के आसार हैं। दोनों सदनों में, कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष अडानी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी और स्टॉक हेरफेर के आरोपों की जांच या तो सुप्रीम कोर्ट की अध्यक्षता वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) या भारत के चीफ जस्टिस की निगरानी में जांच की मांग कर रहा है। .
राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, एक महीने तक सदन स्थगित
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
संसद की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने आज सोमवार को हंगामा किया। सरकार ने अडानी समेत विपक्ष के किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं होने दी गई। भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 13 मार्च तक स्थगित कर दी गई
