क्या उपराष्ट्रपति के नाम की स्पेलिंग सही नहीं होना भी अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने की एक वजह हो सकती है? राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के लिए उपसभापति ने जो वजहें बताई हैं, उनमें से एक उनके नाम की स्पेलिंग सही नहीं होना भी है। हालाँकि, इसके साथ ही कई और कारण गिनाए गए हैं।
उपराष्ट्रपति के नाम की स्पेलिंग सही नहीं थी, विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज
- देश
- |
- |
- 19 Dec, 2024
उपराष्ट्रपति धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव क्यों खारिज किया गया? जानिए, उपसभापति ने क्या-क्या कारण बताए हैं।

उपसभापति ने जिन आधारों पर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया है उनमें 14 दिन का नोटिस नहीं देना, धनखड़ का नाम सही ढंग से नहीं लिखना भी शामिल हैं। यह भी कहा गया है कि यह प्रस्ताव उपराष्ट्रपति की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए लाया गया था।