क्या ईवीएम से हैक हो सकता है? इसका भूत चुनाव आयोग का पीछा ही नहीं छोड़ रहा है। ईवीएम के हैक या छेड़छाड़ होने दावे को चुनाव आयोग बार-बार खारिज करता रहा है, लेकिन बार-बार सवाल भी उठता रहा है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद दबी आवाज़ में ही ईवीएम पर उठ रहे सवालों के बीच क्या अब लोकसभा चुनाव से पहले यह बड़ा मुद्दा बनेगा?
दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि ईवीएम में मनचाहा वोट डलवाया जा सकता है। इस वीडियो को राजनेताओं ने साझा करते हुए ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने वीडियो वाले एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा है कि 'ईवीएम है तो ही मोदी हैं!'
BJP की जय हो!
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 27, 2023
EVM है तो ही मोदी हैं!@BJP4India @AUThackeray @RahulGandhi @supriya_sule https://t.co/FwW7xOmDC7
शिवसेना नेता ने सुप्रीम कोर्ट के नामी वकील प्रशांत भूषण की एक पोस्ट को रिपोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है, 'खुद देख लीजिए, किस तरह से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में छेड़छाड़ हो सकती है। सिंबल लोडिंग के समय जो प्रोग्राम डाला जाता है, उस समय इस तरह से किया जा सकता है। इसीलिए ज्यादा देश और बांग्लादेश भी वापस पेपर बैलट की तरफ़ चले गये। पहले भाजपा के लोग भी पेपर बैलट की मांग करते थे। अब सत्ता में आने के बाद क्यों बदल गए? वीवीपैट मशीन का कांच काला क्यों कर दिया?'
आम आदमी पार्टी के गुजरात के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने वीडियो में ईवीएम को हैक किए जाने का दावा करने वाले के बारे में कहा है, 'राहुल महता आईआईटी में पढ़ा हुआ इंसान है! और वो चुनाव आयोग को बार-बार बता चुका है कि ईवीएम में मेरा प्रोग्राम डाल दूँ तो सिर्फ़ 10 लोगों की टीम से पूरे 11 लाख ईवीएम को चुनाव के दिन 11 बजे के बाद जितने प्रतिशत वोट मैं चाहूँ उस उम्मीदवार को दे सकता हूँ!'
राहुल महता आईआईटी में पढ़ा हुआ इंसान है ! और वो चुनाव आयोग को बार बार बता चुका है की में इवीएम में मेरा प्रोग्राम डाल दु तो सिर्फ़ १० लोग की टिम से पूरे ११ लाख इवीएम को चुनाव के दिन ११ बजे के बाद जीतने प्रतिशत वोट में चाहुं उस उम्मीदवार को दे सकता हूँ ! सभी वकील बंधुओं को निवेदन… https://t.co/KyTBFoZ19P
— Isudan Gadhvi (@isudan_gadhvi) December 28, 2023
चुनाव आयोग @ECISVEEP को प्रधानमंत्री जी @PMOIndia से इजाज़त का इंतजार... और सब जानते हैं यह इंतजार कभी ना ख़त्म होने वाला है.#EVM_हटाओ_लोकतंत्र_बचाओ https://t.co/XWEVWgiSH0
— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) December 28, 2023
ईवीएम पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव नतीजों के बाद से ईवीएम को लेकर कांग्रेस नेता सवाल उठा चुके हैं। टेक्नोक्रेट और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वह बेहद जल्द अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ इसे अपनी सुविधा के अनुसार कैसे नियंत्रित किया जा सकता है और इसमें हस्तक्षेप कैसे संभव है, इसका खुलासा करेंगे। उन्होंने साथी राजनीतिक दलों से ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करने और मतदान के बहिष्कार के बारे में भी विचार करने को कहा।
पित्रोदा ने कहा कि इसमें समस्या तब पैदा हुई, जब वीवीपैट मशीन को ईवीएम से जोड़ा गया। उन्होंने कहा, 'वीवीपैट हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से मिलकर बना एक अलग उपकरण है।' उन्होंने कहा कि वीवीपैट को ईवीएम से जोड़ने के लिए एक विशेष कनेक्टर का उपयोग किया जाता है, जिसे एसएलयू कहा जाता है।
समाचार : फ़र्रूख़ाबाद में 800 ईवीएम जलीं… बिना शार्ट सर्किट के लगी आग से शक का धुआँ उठ रहा है। pic.twitter.com/fI7mUv8RK5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 20, 2023
पिछले साल दिसंबर में चुनाव आयोग ने जब रिमोट वोटिंग मशीन यानी आरवीएम शुरू करने की बात कही थी तो कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने गुजरात विधानसभा चुनावों में 'संदिग्ध' मतदान संख्या का उल्लेख करते हुए कहा था, "गुजरात में इस बार हमने संदिग्ध मतदान संख्या भी देखी, जिससे पता चला कि मतदान के आखिरी घंटे में 10-12% मतदाताओं ने वोट डाला था। यह प्रत्येक वोट डालने के लिए असंभव सा 25-30 सेकंड का समय बताता है। जबकि वोट डालने के लिए आपको कम से कम 60 सेकंड चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा था, "अब कल्पना करें कि क्या इन संदिग्ध पैटर्न को बहु-निर्वाचन क्षेत्र की वोटिंग मशीन के माध्यम से अन्य स्थानों पर बढ़ाया जा सकता है। यह सिस्टम में विश्वास को गंभीरता से कम करेगा।" उन्होंने शिकायत की कि 'एक के बाद एक मुद्दे चुनाव आयोग के सामने उठाए जाने के बावजूद उन मुद्दों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।" उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से उनके (ईवीएम) दुरुपयोग की आशंका को व्यवस्थित रूप से ख़त्म नहीं किया गया है। मतदाताओं और पार्टियों को चुनाव प्रणाली में विश्वास होना चाहिए...।'
Here is a statement I have just issued on the Election Commission's initiative on remote voting. pic.twitter.com/fHanEOnEyc
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 29, 2022
विपक्ष ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम और वीवीपैट का मुद्दा जोरशोर से उठाया था। उसी समय करीब 19 लाख ईवीएम के गायब होने की सूचना आई थी, जिसका केंद्रीय चुनाव आयोग ने खंडन किया था। लेकिन इसके बाद भी लगातार ईवीएम को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अब 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यह फिर बड़ा मुद्दा बन सकता है।
अपनी राय बतायें