विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन आगामी लोकसभा चुनावों में एक सीट एक उम्मीदवार की योजना पर काम कर रहा है। अगर ऐसा हुआ तो 450 सीटों पर विपक्ष को बड़ी सफलता मिलेगी। ये बातें कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक मीडिया इंटरव्यू में कही है। उन्होंने कहा, यही कारण है कि मोदी सरकार इस गठबंधन से घबराई हुई है। I.N.D.I.A गठबंधन की दो मीटिंग भी हो चुकी है।