क्या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को लेकर सरकार तथ्यों को छुपा रही है? क्या मौत की संख्या को छुपाया जा रहा है? भगदड़ के बाद शुरुआत में जिस तरह से भगदड़ को अफवाह बताने की कोशिश की गई, उसके बाद से लगातार प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं और इसी क्रम में विपक्षी दलों ने इस मामले में लीपापोती किए जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने कहा है हमारी सबसे बड़ी मांग है कि रेलमंत्री इस्तीफ़ा दें।