loader

गोगोई की पत्नी के ख़िलाफ़ पाक से 'लिंक' की SIT जाँच कराएँगे असम सीएम?

क्या कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? अब तक सोशल मीडिया पोस्ट पर आरोप झेलने वाली गोगोई की पत्नी के ख़िलाफ़ क्या एसआईटी जाँच की जाएगी? कम से कम असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने तो ऐसा ही संकेत दिया है। उन्होंने कहा है कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान से संबंधों के आरोपों की जाँच के लिए पुलिस केस दर्ज किए जाने और विशेष जाँच दल गठित किए जाने की संभावना है।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के ख़िलाफ़ बीजेपी नेता लगातार पाकिस्तान से संबंधों के आरोप लगा रहे हैं। इसी को लेकर सरमा ने कहा है कि इस मामले में विस्तृत जांच की जाएगी और इस दायरे में उनसे सहानुभूति रखने वाले भी आएँगे।

ताज़ा ख़बरें

असम के सीएम ने ऐसी जाँच की बात कहते हुए गौरव गोगोई के पिता तरुण गोगोई के कार्यकाल का नाम भी लिया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि क्या आईएसआई ने उस समय सीएमओ में घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जब गोगोई के पिता दिवंगत तरुण गोगोई राज्य का नेतृत्व कर रहे थे।

सरमा ने गुवाहाटी में शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, 'यह मामला आगे बढ़ रहा है। अधिक से अधिक जानकारी सामने आ रही है।' उन्होंने कहा कि इस बात की पक्की जानकारी है कि कोलबर्न ने अपनी शादी के बाद पाकिस्तान का दौरा किया था, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनके पति उनके साथ गए थे या नहीं।' 

सरमा ने कहा है, 'कई गहरी जानकारी सामने आ रही है। कैबिनेट इस पर चर्चा करेगी और संभवतः एक एसआईटी का गठन किया जाएगा क्योंकि जांच को आगे बढ़ाने, पासपोर्ट और वीजा विवरणों को सत्यापित करने के लिए पुलिस केस की ज़रूरत है।' 

असम सीएम के इन आरोपों पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को एक्स पर लिखा, 'असम के सीएम और बीजेपी ने मेरे सहयोगी गौरव गोगोई को बदनाम करने का अभियान शुरू किया है। यह चरित्र हनन का घटिया रूप है। यह इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा के पूरे जोर लगाने के बाद भी गौरव लोकसभा चुनाव जीत गए थे। 12 महीनों में राज्य के लोग उन्हें पूर्व सीएम बना देंगे और उनकी पार्टी को विपक्ष में बैठा देंगे।'

इसके जवाब में सरमा ने ट्वीट किया- मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला असम के लोग करेंगे आप नहीं। मैं आपको 2014 से कांग्रेस को मिली अपमानजनक हार की याद नहीं दिलाना चाहता।

इस मामले में आरोप लगने पर गोगोई ने कहा है कि बीजेपी ने उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए कई क़दम उठाए हैं और उन्होंने कहा कि वह उचित क़ानूनी कार्रवाई करेंगे। गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री पर जबरदस्त हमला किया है।

गोगोई ने उनके आरोपों को हास्यास्पद बताया है। एक दिन पहले ही उन्होंने उन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर उनकी पत्नी आईएसआई एजेंट हैं, तो वह रॉ के एजेंट हैं।

गोगोई ने कहा है कि असम के मुख्यमंत्री ये आरोप केवल अपने ख़िलाफ़ लगे आरोपों से ध्यान हटाने के लिए लगा रहे हैं।

गोगोई ने कहा कि बीजेपी द्वारा लगाए गए ऐसे आरोप नए नहीं हैं और उन्होंने पार्टी पर पिछले साल के लोकसभा चुनावों से पहले उनके और उनके परिवार के खिलाफ बदनामी का अभियान चलाने का आरोप लगाया।

राजनीति से और ख़बरें

गोगोई के जवाब के बाद हिमंत सरमा ने भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित के निमंत्रण पर कुछ युवा भारतीयों के साथ 2015 में पाकिस्तान की यात्रा का ब्यौरा दिया। सरमा ने कहा कि पाकिस्तान की यात्रा के बाद गोगोई के ज़्यादातर संसदीय सवाल 'कोस्टल रडार प्रतिष्ठानों, भारत के हथियार कारखानों जैसे संवेदनशील रक्षा मामलों, ईरान के साथ व्यापार के लिए समुद्री मार्ग, कश्मीरी छात्रों और चर्चों पर कथित हमलों के बारे में होने लगे।' बता दें कि गौरव गोगोई संसद में मोदी सरकार से तीखे सवाल पूछते रहे हैं।

बहरहाल, गोगोई की पत्नी के इस मामले को बीजेपी ने लपक लिया है। अमित मालवीय से लेकर गौरव भाटिया जैसे नेता कांग्रेस नेता पर हमलावर हैं। गौरव भाटिया ने कहा, 'विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई की पत्नी एलिज़ाबेथ कोलबर्न... पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार अली तौकीर शेख और आईएसआई के साथ उनके संबंध पाए गए हैं। यह बेहद चिंताजनक है और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए उम्मीद है कि राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और गौरव गोगोई पाकिस्तान और आईएसआई के साथ उनके संबंधों को स्पष्ट करेंगे।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें