क्या कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? अब तक सोशल मीडिया पोस्ट पर आरोप झेलने वाली गोगोई की पत्नी के ख़िलाफ़ क्या एसआईटी जाँच की जाएगी? कम से कम असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने तो ऐसा ही संकेत दिया है। उन्होंने कहा है कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान से संबंधों के आरोपों की जाँच के लिए पुलिस केस दर्ज किए जाने और विशेष जाँच दल गठित किए जाने की संभावना है।