क्या कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? अब तक सोशल मीडिया पोस्ट पर आरोप झेलने वाली गोगोई की पत्नी के ख़िलाफ़ क्या एसआईटी जाँच की जाएगी? कम से कम असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने तो ऐसा ही संकेत दिया है। उन्होंने कहा है कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान से संबंधों के आरोपों की जाँच के लिए पुलिस केस दर्ज किए जाने और विशेष जाँच दल गठित किए जाने की संभावना है।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के ख़िलाफ़ बीजेपी नेता लगातार पाकिस्तान से संबंधों के आरोप लगा रहे हैं। इसी को लेकर सरमा ने कहा है कि इस मामले में विस्तृत जांच की जाएगी और इस दायरे में उनसे सहानुभूति रखने वाले भी आएँगे।
असम के सीएम ने ऐसी जाँच की बात कहते हुए गौरव गोगोई के पिता तरुण गोगोई के कार्यकाल का नाम भी लिया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि क्या आईएसआई ने उस समय सीएमओ में घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जब गोगोई के पिता दिवंगत तरुण गोगोई राज्य का नेतृत्व कर रहे थे।
सरमा ने गुवाहाटी में शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, 'यह मामला आगे बढ़ रहा है। अधिक से अधिक जानकारी सामने आ रही है।' उन्होंने कहा कि इस बात की पक्की जानकारी है कि कोलबर्न ने अपनी शादी के बाद पाकिस्तान का दौरा किया था, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनके पति उनके साथ गए थे या नहीं।'
सरमा ने कहा है, 'कई गहरी जानकारी सामने आ रही है। कैबिनेट इस पर चर्चा करेगी और संभवतः एक एसआईटी का गठन किया जाएगा क्योंकि जांच को आगे बढ़ाने, पासपोर्ट और वीजा विवरणों को सत्यापित करने के लिए पुलिस केस की ज़रूरत है।'
असम सीएम के इन आरोपों पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को एक्स पर लिखा, 'असम के सीएम और बीजेपी ने मेरे सहयोगी गौरव गोगोई को बदनाम करने का अभियान शुरू किया है। यह चरित्र हनन का घटिया रूप है। यह इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा के पूरे जोर लगाने के बाद भी गौरव लोकसभा चुनाव जीत गए थे। 12 महीनों में राज्य के लोग उन्हें पूर्व सीएम बना देंगे और उनकी पार्टी को विपक्ष में बैठा देंगे।'
असम के मुख्यमंत्री और भाजपा ने मेरे सहयोगी गौरव गोगोई के खिलाफ घृणित बदनामी अभियान शुरू कर दिया है। यह चरित्र हनन का सबसे घटिया रूप है। इसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 16, 2025
यह बदनामी अभियान इसलिए चलाया जा रहा है क्योंकि गौरव गोगोई ने जून 2024 में जोरहाट लोकसभा सीट…
इसके जवाब में सरमा ने ट्वीट किया- मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला असम के लोग करेंगे आप नहीं। मैं आपको 2014 से कांग्रेस को मिली अपमानजनक हार की याद नहीं दिलाना चाहता।
इस मामले में आरोप लगने पर गोगोई ने कहा है कि बीजेपी ने उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए कई क़दम उठाए हैं और उन्होंने कहा कि वह उचित क़ानूनी कार्रवाई करेंगे। गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री पर जबरदस्त हमला किया है।
गोगोई ने उनके आरोपों को हास्यास्पद बताया है। एक दिन पहले ही उन्होंने उन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर उनकी पत्नी आईएसआई एजेंट हैं, तो वह रॉ के एजेंट हैं।
गोगोई ने कहा है कि असम के मुख्यमंत्री ये आरोप केवल अपने ख़िलाफ़ लगे आरोपों से ध्यान हटाने के लिए लगा रहे हैं।
गोगोई ने कहा कि बीजेपी द्वारा लगाए गए ऐसे आरोप नए नहीं हैं और उन्होंने पार्टी पर पिछले साल के लोकसभा चुनावों से पहले उनके और उनके परिवार के खिलाफ बदनामी का अभियान चलाने का आरोप लगाया।
गोगोई के जवाब के बाद हिमंत सरमा ने भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित के निमंत्रण पर कुछ युवा भारतीयों के साथ 2015 में पाकिस्तान की यात्रा का ब्यौरा दिया। सरमा ने कहा कि पाकिस्तान की यात्रा के बाद गोगोई के ज़्यादातर संसदीय सवाल 'कोस्टल रडार प्रतिष्ठानों, भारत के हथियार कारखानों जैसे संवेदनशील रक्षा मामलों, ईरान के साथ व्यापार के लिए समुद्री मार्ग, कश्मीरी छात्रों और चर्चों पर कथित हमलों के बारे में होने लगे।' बता दें कि गौरव गोगोई संसद में मोदी सरकार से तीखे सवाल पूछते रहे हैं।
अपनी राय बतायें