ऐसे समय जब कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अफरातफरी मची हुई है और भारत में भी यह पाया गया है, विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि हो सकता है कि यह यहाँ पहले से मौजूद रहा हो। यह बेहद अहम जानकारी इसलिए है कि यह वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में मिला और यह कहा जाने लगा कि वहीं से यह दूसरी जगह फैला है।