नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार 2 अगस्त को दिल्ली में मीडिया से बात की। खट्टर ने कहा कि हरियाणा को मोनू मानेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं है, यह वही व्यक्ति है जो सोमवार की हिंसा का केंद्र था, जिसने राज्य भर में सांप्रदायिक झड़पें भड़काई थीं।
मुख्यमंत्री खट्टर ने आज मीडिया से कहा, "उनके खिलाफ मामला राजस्थान सरकार द्वारा दायर किया गया है। मैंने राजस्थान सरकार से कहा है कि अगर उन्हें उसका पता लगाने के लिए मदद की ज़रूरत है, तो हम मदद करने के लिए तैयार हैं। अब राजस्थान पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हमारे पास उसके ठिकाने के बारे में कोई इनपुट नहीं है। उनके पास होगा या नहीं, कैसे कर सकते हैं?"
फरवरी में राजस्थान के दो लोगों की हत्या के मामले में वांछित मोनू मानेसर फरार है। लेकिन वो सोशल मीडिया पर सक्रिय है। उसने वीएचपी और बजरंग दल की जलाभिषेक यात्रा से दो दिन पहले एक वीडियो जारी करके कहा था कि यह धार्मिक यात्रा नूंह आएगी और वो भी उसमें होगा। इसमें आपत्तिजनक बातें कही गई थीं। इससे मेवात के लोग नाराज थे। नूंह में सोमवार को अफवाह फैली कि उसे विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित धार्मिक जुलूस में देखा गया था, जिसके बाद हिंसा हुई और मामला यहीं से बढ़ गया। बाद में यह हिंसा गुड़गांव शहर और पूरे जिले में फैली। इसका असर पलवल में हुआ। फरीदाबाद में तनाव फैला।
इससे पहले सीएम खट्टर ने 6 लोगों के इस हिंसा में मारे जाने की जानकारी देते हुए कहा था- उन्हें सोमवार की झड़प के पीछे एक "साजिश" लगती है और यह घटना "दुर्भाग्यपूर्ण" है। उन्होंने दावा किया कि कुछ लोगों ने यात्रा में शामिल लोगों और पुलिस पर हमले की साजिश रची, जिससे कई जगहों पर हिंसा हुई। लेकिन मुख्यमंत्री और पूरी राज्य मशीनरी ने मोनू मानेसर पर चुप्पी साध रखी है। जबकि वो खुले आम वीडियो जारी कर अपनी बात कह रहा है।
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि नूंह से जुड़ी हिंसा में जहां जो भी नुकसान हुआ है, उसकी वसूली हिंसा करने वालों से की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य हर एक की सुरक्षा नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री खट्टर के शब्द हैं-
“
2.7 करोड़ आबादी, 60 हजार जवान, हर शख्स की सुरक्षा हरियाणा पुलिस नहीं कर सकती। पुलिस या सेना कोई भी सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकता।...नूंह में गोरक्षा के भी मुद्दे हैं। मैं मुस्लिम युवकों को प्रोत्साहित करता हूं कि वो गोरक्षा के लिए आगे आएं।
-मनोहर लाल खट्टर, सीएम हरियाणा, 2 अगस्त 2023 सोर्सः प्रेस कॉन्फ्रेंस
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भाजपा सांसद राव इंद्रजीत से पत्रकारों ने पूछा कि उन्होंने पीएम मोदी से क्या कहा। तो सांसद का जवाब था कि बहुत सारे मुद्दे थे। मैं उन्हें हरियाणा में खुलने वाले एम्स के उद्घाटन का न्यौता देने गया था। कुछ पत्रकारों के यह कहे जाने पर कि नूंह में वीएचपी-बजरंग दल की धार्मिक यात्रा में हथियार सिर्फ एक तरफ से नहीं थे, तो राव इंद्रजीत ने कहा कि अगर हथियार दोनों तरफ से भी थे तो उन्हें ले जाने की अऩुमति किसने दी। हरियाणा सरकार इसकी जांच करेगी। बता दें कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नूंह हिंसा के लिए वीएचपी की धार्मिक यात्रा के आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया है।
इस बीच नूंह पुलिस ने बताया है कि हमने 44 एफआईआर दर्ज की हैं। नूंह से जुड़ी हिंसा में अब तक 6 लोग मारे जा चुके हैं। उनमें से चार लोगों के अलावा दो होमगार्ड भी हैं। ये हत्याएं नूंह और गुड़गांव में हुईं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल की 14 कंपनियां मौके पर हैं, जबकि शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। गुड़गांव के एसीपी (अपराध) वरुण दहिया ने कहा कि जिले में स्कूल, कॉलेज और कार्यालय सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा करते हुए पुलिस ने कहा कि मंगलवार को भी गुड़गांव के एक इलाके में समुदाय विशेष के एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी गई। फिर गुड़गांव के बादशाहपुर इलाके में दुकानों में आग लगा दी गई। बादशाहपुर में पुलिस आज फ्लैगमार्च कर रही है।
अपनी राय बतायें