एनटीए ने यूजीसी नेट के नये सिरे से परीक्षा के लिए तारीख़ों की घोषणा कर दी है। संस्था ने अलग-अलग परीक्षाओं के लिए अगले महीने से तारीखों की सूची जारी की है।
यूजीसी नेट के लिए नई तारीख़ें घोषित, जानें कौन सी परीक्षा कब
- देश
- |
- 29 Jun, 2024
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गड़बड़ी की आशंका पर यूजीसी नेट की परीक्षा के एक दिन बाद ही रद्द कर दिया था। जानिए, अब नया फ़ैसला क्या।

एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी यूजीसी- नेट 2024 जून सत्र की परीक्षा के लिए यह घोषणा हाल ही में परीक्षा रद्द किए जाने के बाद की है। NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी। संयुक्त CSIR यूजीसी नेट 25 से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी, जबकि यूजीसी नेट जून 2024 के लिए 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होगी। इस बीच, अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा यानी एआईएपीजीईटी 2024 पहले से निर्धारित 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी।