नृपेंद्र मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव का पद छोड़ दिया है। हालाँकि, प्रधानमंत्री के आग्रह पर वह सितंबर के पहले दो हफ़्ते तक इस पद पर काम करते रहेंगे। वह प्रधानमंत्री के सबसे क़रीबियों से एक रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मिश्रा ने चुनाव बाद ही पद छोड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन उनके आग्रह पर वह अब तक इस पद पर बने रहे। नृपेंद्र मिश्र की जगह अब पी.के. सिन्हा प्रधान सचिव होंगे।
नृपेंद्र मिश्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव का पद छोड़ा
- देश
- |
- 30 Aug, 2019
नृपेंद्र मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव का पद छोड़ दिया है। हालाँकि, प्रधानमंत्री के आग्रह पर वह सितंबर के पहले दो हफ़्ते तक अभी इस पद पर काम करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बहुत शानदार अफ़सर बताया। उन्होंने ट्वीट किया, 'श्री नृपेन्द्र मिश्रा सबसे उत्कृष्ट अधिकारियों में से हैं, जिनके पास सार्वजनिक नीति और प्रशासन की बहुत बड़ी समझ है। जब मैं 2014 में दिल्ली में नया था तो उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और उनका मार्गदर्शन बेहद मूल्यवान रहा।'