राजस्थान में साम्प्रदायिक तनाव की पांचवी घटना का क्या अर्थ निकाला जाए। भरतपुर में मामूली बात पर दोनों समुदायों में भिड़त होना और तनाव बनना छोटी घटना नहीं है। राजस्थान में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव है। एक तरफ कांग्रेस यहां चिन्तन शिविर कर रही है। तो दूसरी तरफ राजस्थान में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिशें कतिपय संगठनों ने तेज कर दी हैं। राजस्थान सरकार को ये घटनाएं चुनौती दे रही हैं। घटनाएं बढ़ीं तो कांग्रेस और गहलौत सरकार के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।