लखीमपुर खीरी हिंसा के गवाह को धमकाने का आरोप आज सुप्रीम कोर्ट में लगाया गया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत देने को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई के लिए एक बेंच का गठन करेगा। आशीष लखीमपुर खीरी हिंसा में मुख्य आरोपी है, जिसमें आठ लोग मारे गए थे।
चीफ जस्टिस एन वी रमना की बेंच ने कुछ किसानों की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण की इस दलील पर गौर किया कि मामले के मुख्य गवाहों में से एक पर हमला हुआ था।
गवाह पर हमला करने वाले लोगों ने उससे कहा कि अब बीजेपी चुनाव जीत गई है, हम तुम्हें देख लेंगे।
'अब बीजेपी जीत गई है...' लखीमपुर खीरी कांड के गवाह को कथित तौर पर धमकाया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट में आज लखीमपुर खीरी मामले की सुनवाई के दौरान एडवोकेट प्रशांत भूषण ने कहा कि गवाहों को धमकाया जा रहा है। आशीष मिश्रा को जमानत मिलने के आधार पर बाकी आरोपी भी जमानत मांग रहे हैं।
