भारत के उन लोगों को ब्रिटेन जाने पर अब क्वारंटीन से नहीं गुजरना होगा जिन्होंने कोविशील्ड या ब्रिटेन में मान्य दूसरे टीके लगवाए हैं। ब्रिटेन ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। यह नया नियम 11 अक्टूबर से लागू होगा। इससे पहले सितंबर महीने के तीसरे हफ़्ते में ब्रिटेन ने कहा था कि वह भारतीय वैक्सीन लगाए लोगों को 'बिना टीका लगाए हुए' मानेगा। जब उस पर सवाल उठे तो ब्रिटेन के अधिकारियों ने कहा था कि दिक्कत टीका में नहीं है, बल्कि कोरोना सर्टिफ़िकेट में है।
पूरे टीके लगाए भारतीयों के लिए ब्रिटेन में 11 अक्टूबर से कोई क्वारंटीन नहीं
- देश
- |
- 8 Oct, 2021
ब्रिटेन के नये यात्रा नियमों में कोविशील्ड जैसी वैक्सीन लगाए भारतीयों को मान्यता क्यों नहीं दी गई थी? जानिए, ब्रिटेन ने अब क्या कहा है।

अब भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, 'यूके जाने वाले कोविशील्ड या यूके द्वारा अनुमोदित किसी अन्य वैक्सीन के साथ पूरी तरह से टीका लगाए भारतीय यात्रियों के लिए 11 अक्टूबर से कोई क्वारंटीन नहीं। पिछले महीने भर से सहयोग के लिए भारत सरकार का धन्यवाद।'